रुद्रपुर में करीब एक महीने पहले ढींगरा मोबाइल टावर शॉप से करीब 4 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत दुकान मालिक कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज कराई थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिस पर पुलिस को आज कामयाबी हासिल हुए। पुलिस ने इस चोरी में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाकियों की तलाश जारी है.
दरअसल आज एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने इस मोबाइल चोरी का खुलासा किया। जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि ये एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वारदात करने वाला गिरोह है जिसमें 9 शातिर लोग शामिल हैं जिसमें से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुडगाँव से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। बाकी फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है ।