उधमसिंहनगर- गदरपुर की तहसील कार्यालय में हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी की शिकायत करने वाला युवा वकालत की पढ़ाई कर रहा है।
विजिलेंस के इंस्पेक्टर आर के मेहता की माने तो पटवारी ने शिकायतकर्ता से नेशनल हाइवे में आ रहे मकान की रिपोर्ट के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि बाद में सौदा 10 हजार में तय कर दिया गया।
जिस पर तय कार्यक्रम के तहत विजिलेंस की टीम ने लेखपाल सुशील कुमार जुनेजा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर लिया। वहीं पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुएर जेल भेज दिया गया।