पिटाई नहीं बल्कि ट्रक से कुचला था युवाओं को
जिसके बाद एक दिन पहले जानकारी मिली कि युवकों को अज्ञात लोगों द्वारा मारा पीटा नहीं गया बल्कि एक ट्रक वाले ने उन्हें देर रात कुचल दिया था औऱ फरार हो गया था. इस हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर जख्मी है. वहीं फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के युवाओं तीन को कुचलने वाले कैंटर ड्राइवर को आखिरकार थाना पालम विहार गुरूग्राम पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही पुलिस ने कैंटर टाटा-407 को भी कब्जे में ले लिया है। बता दें कि इस दुःखद घटना के बाद उत्तराखंड के तमाम सामाजिक संगठनों और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरियाण सरकार पर इस घटना को अंज़ाम देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दवाब बनाया था। जिसके बाद गुरूग्राम पुलिस टीम ने गंभीरता से जांच की औऱ कई CCTV कैमरों की पुटेजों को खंगाला. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को इस कैंटर चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना हैं कि इस पूरे मामले को लेकर अब कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र के दो युवाओं की हरियाणा के गुरुग्राम में सरहौल बॉर्डर पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका दिल्ली के लेडिहार्डिंग अस्पताल इलाज चल रहा है। यह युवक पौड़ी गढ़वाल के राठ के ढाजूली पट्टी के रहने वाले है। मृतकों में रमेश सिंह नेगी,पुत्र गमाल सिंह नेगी,ग्राम,कुठ,पट्टी ढाजूली,वीर सिंह पंवार,पुत्र भगत सिंह पंवार,ग्राम,कठूड़ और घायल नरेंद्र सिंह नेगी,पुत्र सालकी सिंह नेगी,ग्राम घुलेक शामिल है। इस बारे में पहले खबर आई थी कि इन युवाओं पर किसी ने हमला किया है। पौड़ी गढ़वाल के कुठ गांव निवासी रमेश सिंह (23 वर्ष), कठूड़ गांव निवासी वीर सिंह (22) और सलोन गांव निवासी नरेंद्र सिंह गुरुग्राम में एमजीएफ मॉल स्थित एंपायर क्लब में बतौर कुक की नौकरी करते थे।