रुद्रपुर, शाहिद खान -ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बीते रोज नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि घटना के बाद छेड़छाड़ के आरोपी शारिक नाम के युवक को उसके साथियों ने बलात छुड़ा लिया गया था। हालांकि इस पूरी वारदात की वीडियो बना ली थी। पुलिस की माने तो अब वीडियो के आधार पर पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है जिन्होंने छेड़छाड़ के आरोपी शारिक को छुड़ाया था। पुलिस की माने तो उन आरोपियों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया हैं।