रुद्रपुर- अवैध गौ मांस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए किच्छा मार्ग के तीन पानी डैम के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक रियाज अहमद उर्फ भूरा निवासी इंदिरा नगर किच्छा के पास से टीम को सवा कुंटल गौ मांस बरामद हुआ। रियाज उर्फ भूरा के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध रूप से गौ मांस की तस्करी पिछले काफी समय से हो रही है और अवैध गोवंश को रुद्रपुर महानगर के घनी बस्ती वाले इलाकों में बेचने का काम लंबे समय से चलता आ रहा है। पहले भी कई बार अवैध गौ मांस के साथ कई आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन गौ मांस की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है, इसी के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा गोवंश संरक्षण स्क्वायड का गठन खासतौर से किया गया है जो कि गोवंश के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है।