Big NewsUttarkashi

अर्नोल्ड डिक्स ने गढ़वाली गाने पर डांस कर मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो

उत्तरकाशी में सुंरग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की अहम भूमिका रही। जिसके चलते अर्नोल्ड डिक्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गढ़वाली गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

अर्नोल्ड डिक्स ने गढ़वाली गाने पर डांस कर मनाया जश्न

अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग से मजदूरों के बाहर आने की खुशी में एसडीआरएफ के जवानों संग डांस कर जश्न मानाया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गढ़वाली गाने पर एसडीआरएफ के जवानों संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद अर्नोल्ड डिक्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भारत के पास सबसे अच्छे इंजीनियर

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग से सभी 41 श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकालने पर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा था कि सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी माता-पिता को उनके बच्चों को घर पहुंचाने में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया। भारत के पास सबसे अच्छे इंजीनियर हैं। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button