गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस कैंश के बाद से सेना के पायलट गायब हैं। । सेना ने पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस से पहले भी अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।
- Advertisement -
अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में गुरूवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यहां पर सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें दो पायलट थे। दुर्घटना में सेना के दो पायलट लापता हो गए हैं। पायलटों की तलाश के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान आर्मी एविएशन के चीता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सूचना मिली की सेना का यह हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
पिछले साल अक्तूबर में भी हुआ था चीता हेलीकॉप्टर क्रैश
पिछले साल भी अरुणचाल प्रदेश के तवांग में पांच अक्तूबर को एक नियमित उड़ान के दौरान सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के दौरान दो पायलट जख्मी हो गए थे। जिसमें से एक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।