आपको बता दें कि सैन्य बलों का आतंकवादियों के खिलाफ इलाके में ऑपरेशन खत्म हो गया है. एनकाउंटर के दौरान शुरुआत में दो चरमपंथी मारे गए थे, लेकिन बाद में सर्च ऑपरेशन में 2 और आतंकियों के शव बरामद किए गए. मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद शोपियां इलाके में घेराबंदी शुरू की. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छिपे हुए आतंकियों को घेरने के बाद उन्होंने गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू गई. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया. बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई.