
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में एक सैन्य अधिकारी की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता झोपड़ी में ही फंस गए थे। उन्होंने ने पहले पत्नी को सकुशल बाहर निकाला और फिर अपने पालतू कुत्ते को बचाने में जुट गए। इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एसएसटीसी गुलमर्ग से जुड़े कॉर्प्स सिग्नल के मेजर अंकित बुधराजा ने पालतू कुत्ते को तो बचा लियाए लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह झुलस गए। बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मौक पर पहुंची पुलिस की सहायता से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी की कुत्ते के लिए जान गवांने की खबर आग की तरह फैल गई। जैसे ही लोगों को सेना के अधिकारी की असल कहानी पता चली, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है, जो लोगों के लिए उदाहरण बनेगी।