Big Newshighlight

आर्मी भर्ती से घर लौट रहे थे युवा, हादसे में एक की मौत, सात गंभीर घायल

aarmy bharti kotdwarरुद्रप्रयाग: आर्मी भर्ती में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे युवाओं से भरी टाटा सूमो बद्रीनाथ हाई-वे पर पटल गई। जिसमें एक युवक की मौत की खबर है। जबकि सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। बद्रीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के समीप कोटद्वार से सेना की भर्ती से लौट रहे युवकों से भरी हुई टाटा सूमो खाई में जा गिर गई।

हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि सात की हालत गंभीर बनी हैं। बताया जा रहा है कि एक युवक अभी भी वाहन के नीचे दबा हुआ है। एसटीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। सीओ रुद्रप्रयाग गणेश कोहली ने हादसे में युवक की मौत की पुष्टि की है।

Back to top button