- Advertisement -
सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सेना में जाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले CEE यानी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा।
सेना में जाने के लिए उम्मीदवारों को अब सबसे पहले CEE यानी आनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। इसके बाद ही फिजिकल और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होंगे। सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव के विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों में दिए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के मध्य तक इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाएगा।
- Advertisement -
समाचार पत्रों के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई है। इसमें भर्ती प्रक्रिया की कार्य प्रणाली के तीन चरण बताए गए हैं। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन होगा। दूसरे और तीसरे चरण में फिजिकल फिटनेस और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल फिटनेस से उम्मीदवारों को गुजरना पड़ता था। जबकि दूसरे और तीसरे चरण में मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता था।