देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय सेना ने कमर कस ली है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय सेना ‘ऑपरेशन नमस्ते’ की शुरुआत करने जा रहा है। आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने खुद इसका ऐलान किया है। देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सेना ने कुल आठ क्वारंटाइन केंद्रों को स्थापित किया है।
कोरोना से लड़ने को तैयार सेना
वहीं पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद कई संवेनशील जगहों पर आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। अधिकतर मामले जमातियों में पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं अब स्वास्थ्य टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला किया जा रहा है जिसको देखते हुए सेना एक्शन में आ गई है और अब कोरोना से जंग लड़ने की कमान कई जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है। भारतीय सेना, पैरा मिलिट्री फोर्स और गढ़वाल रायफल के जवान जहां सरहदों पर लड़ते हैं और आतंकियों के मसूंबों को कामयाब नहीं होने देते तो वहीं अब सेना कोरोना से जंग लड़ने को भी पूरी तरह से तैयार है।
सेना लोगों से कर रही घरों में रहने की अपील
सेना के कर्मियों के किट दी गई है ताकि वो संक्रमण से बच सके और साथ ही पूरी यूनिट को सैनेटाइज किया जा रहा है। सेना आस-पास के इलाकों के लोगों की सुरक्षा कर रही है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील सेना कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को खदेड़ भ रही है।