टिहरी: रैबार कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ जरनल बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड दुनिया का स्वर्ग है। उन्होंने कहा कि चीन सीमा से सटे होने के कारण उत्तराखंड संवेदनशील राज्य है। सेना प्रमुख ने कहा कि बॉर्डर पर सेना के लिए एयर कनेक्टिविटी, यातायात और संचार सुविधा बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसे और विस्तार देने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई है। सेना प्रमुख ने युद्ध में शहीद हुए 30 सैनिकांे के परिजनों को भी सम्मानित किया।