पहले तो लोगों ने समझा कि ये किसी पुराने मंदिर के अवशेष हैं लेकिन बाद में हथियारों की बड़ी संख्या से साफ हो गया कि ये मंदिर के नहीं युद्ध के औजार हैं।
दर्जनों की संख्या में मिले इन हथियारों को देख कर लगता है कि इस इलाके में कोई बड़ा युद्ध हुआ होगा। ये हथियार जमीन में दबाए हुए लग रहें हैं। इलाकाई जानकारों की माने तो इस इलाके में हुए युद्धों में सेनाओं ने ऐसे हथियारों का प्रयोग किया होगा। ये हथियार खासे पुराने हैं और संभावना है कि खुदाई में कुछ और हथियार या अन्य ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं मिल सकती हैं