बड़कोटः यमुनोत्री मार्ग पर इन दिनों ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। मलबा ढोने के लिए लगाए गए ट्रकों में मलबा ओवरलोड किया जा रहा है, जिससे पिछले दिनों पर भी ट्रण्क दुर्घनाग्रस्त हो गया था। आज एक और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया।
दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगाणी के पास चैड़ीकरण में लगे डंपर में ओवरलोड मिट्टी होने से डंपर हवा में लटक गया। बाद में पोकलैंड मशीन से भरी मिट्टी को अनलोड किया गया। दरअसल, ट्रक में इतनी मिट्टी भरी गई कि उसका अगल हिस्सा हवा में लटक गया।