जसपुर- उधमसिंह नगर के जसपुर में बड़ा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीमा कंपनी के एक सेल्स मैनेजन ने मृतक का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनाकर बीमा के लाखों रुपये हड़प लिए. इस मामले में पुलिस ने बीमा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इससे पहले बी मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरअसल ग्राम रायपुर निवासी सूरज सिंह पुत्र बाबू सिंह ने बीते 13 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई अनूप सिंह (22 वर्ष) की 13 मई 2014 को हदयघात से ग्राम बेड़ाझाल रामनगर में मौत हो गई थी। अनूप सिंह की मौत के बाद उसके घर सिमरनजीत सिंह और उसके पिता सूबा सिंह निवासी ग्राम मलपुरी आए और मृतक की मां से बीमा के नाम पर छह लाख रुपये दिलाने की बात कही। दोनों ने अनूप सिंह को जीवित दिखाकर बजाज एलियांस कंपनी मुरादाबाद से बीमा कर दिया। इसके बाद बैंक की चेकबुक पर हस्ताक्षर कराकर ले गए। बीमा की रकम भी बैंक से निकाली गई.
घटना की विवेचना कर रहे एसएसआइ कमलेश भट्ट ने बताया कि विवेचना में बजाज एलियांस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर हरिओम सिंह सैनी पुत्र कल्लू सिंह सैनी निवासी काशीरामनगर थाना मझोला मुरादाबाद की संलिप्ता पाई गई है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि बड़े ही शातिर तरीके से मृतकों का बीमा करके मिले पैसों को आपस में बांट लेते थे. इस पूरे मामले में अब तक कई लोग जेल में बंद हैं.