Big News : निपटा लीजिए जरूरी बैंक के काम, अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निपटा लीजिए जरूरी बैंक के काम, अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। सरकार ने इस बीच जरूरी सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है जिसमे बैंक भी शामिल है।

तो आपको बता दें कि अप्रैल महीने में बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे। इन 14 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इसलिए बैंक संबंधी जरूरी काम निपटा लें।

गौरतलब है कि 1 अप्रैल से 10 बैंकों के मर्जर के बाद यह चार बैंक में बदल गया है। इसके साथ ही भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 2017 में 27 से घटकर 12 हो गई है। इन बैंकों को 55,250 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर होगा। केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में विलय के बाद यह 17.95 लाख करोड़ रुपये के व्यापार और 11,437 शाखाओं के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक मिलाकर एक बैंक बन जाएंगे। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से भारतीय बैंकिंग सेक्टर में नए युग की शुरुआत हुई है। बड़े एवं मजबूत पब्लिक सेक्टर बैंक लोन को तेजी से प्रोसेस कर सकते हैं। इसके अलावा अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ऋण उत्पाद पेश कर सकते हैं।

Share This Article