देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइटें बंद करके दीपक या मोम बत्ती जलाई जाए। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखने के लिए पीएम ने अपने देश से यह अपील की है। इसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि यदि पूरा देश एक साथ बिजली बंद करेगा और एक साथ चालू करेगा तो इसका असर ग्रीड पर हो सकता है। ग्रीड फेल हो सकते हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक देश को अंधेरे में रहना पड़ सकता है। वहीं यह भी कहा गया कि वॉल्टेज कम ज्यादा होने से टीवी, फ्रीज और पंखे खराब हो सकते हैं।
बहरहाल ऐसी होने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड बिजली विभाग ने लोगों से खास अपील की है। जी हां बिजली विभाग ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सभी अन्य बिजली उपरकण चालू रखें और बिजली को मेन स्विच से बंद न करें।