लॉक डॉउन के चलते लोग अभी घरों में कैद हैं। लोगों के पास बस एक टाइम पास है वह फोन और सोशल मीडिया। वहीं सोशल मीडिया में सबसे फेमस ऐप है व्हाट्सएप जिसका अधिकतर लोग यूज़ अपने दैनिक जमा करते हैं मैसेज हो वीडियो कॉल हो चाहे वॉइस कॉल हो व्हाट्सएप का हर कोई यूज करता है। इस ऐप का हर एक फीचर डाटा से चलता है। ऐसे में यूजर को बेहतर वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा देने के लिए यह ज्यादा डाटा भी खर्च करता है। अगर आपके पास वाई-फाई नहीं है तो यह आपका फोन डाटा जल्दी खत्म कर सकता है। तो आइये आपको बताते हैं कि WhatsApp डाटा की खपत को कैसे कम करें।
ये करें—-
व्हाट्सएप को ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप कर Settings पर क्लिक करें।
इसके बाद Data and storage usage विकल्प पर टैप करें। यहां आप नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको Low data usage का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन कर दें।
इसके अलावा Media auto-download फीचर को भी बंद कर दें। इसके लिए या तो आप When connected on Wi-Fi को सेलेक्ट कर सकते हैं। या फिर when connected on wifi or when using mobile data दोनों को बंद कर दें।
ऐसा करने से जो भी वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट या फोटो आपके पास आएगी तो वो ऑटोमेटिकली डाउनलोड नहीं होगी। इससे ज्यादा डाटा भी खर्च नहीं होगा।
ऐसे में अगर आप कोई वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट या फोटो डाउनलोड करना चाहें तो उसे खुद ही मैनुअली कर सकते हैं।