इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की रावत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत भांग की खेती व बियर बार खोलते है, लेकिन बेटा नशामुक्ति अभियान चलाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे दोमुखी चेहरे वाले क्या राज्य में शासन करेंगे। अनुराग ने युवाओं से कहा कि राज्य में 40 लाख युवा ही क्रांति लाएंगे और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, पलायन रोकने, खेल नीति, युवा नीति, नशाखोरी रोकने के लिए भाजपा को राज्य में लाना ही होगा।