बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में से एक अभिनेता अनुपम खेर उत्तराखंड आए हुए है। प्रदेश में वो लैंसडौन के खूबरसूरत नज़ारें देखने पहुंचे है। वो अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड की खूबसूरत वादिया देखने आए है।
फैंस के साथ खिचवाई तस्वीरें
अभिनेता के लैंसडौन पहुंचते ही वहां पर भीड़ जमा हो गई। उनके फैंस और वहां के निवासी अभिनेता को देखकर काफी खुश थे। अनुपम के साथ सेल्फी लेने के लिए सब वहां एकत्रित हो गए। फैंस को देखकर अभनेता ने भी उन्हें निराश ना करते हुए उनके साथ फोटो खिचवाई। अनुपम ने हर एक के साथ तस्वीर खिचवाई।
लैंसडौन के बारे में कहा ये
अभिनेता आखिरी बार फिल्म कश्मीर फाइल्स में नज़र आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। लैंसडौन पहुंचकर अभनेता ने वहां की तारीफ करते हुए कहा की ये फिल्म के शूट के लिए काफी अच्छी जगह है।
बता दें की अपने दोस्तों के साथ अनुपम यहां आए है। बता दें की इससे पहले भी अभिनेता कई बार उत्तराखंड आ चुके है। कभी उत्तराखंड की वादियों के खूबसूरत नज़रें देखने के लिए। तो कभी फिल्म की शूटिंग के लिए।