Uttarakhandhighlight

अनूप नौटियाल ने उठाए VIP कल्चर पर सवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा ये

समाजसेवी अनूप नौटियाल ने VIP कल्चर पर सवाल उठाए हैं. नौटियाल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर उत्तराखंड पुलिस ने अपील की है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिस और सुरक्षा वाहनों की ओर से अनावश्यक हॉर्न बजाने से लोग परेशान हैं.

अनूप नौटियाल ने उठाए VIP कल्चर पर सवाल

समाजसेवी अनूप नौटियाल ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ‘मैं उत्तराखंड पुलिस से अनुरोध करता हूं कि तथाकथित VIP मूवमेंट के लिए इस अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण को हमेशा के लिए बंद कर दें. जब यातायात रुका हुआ है तो आप अपने हॉर्न क्यों बजा रहे हैं? यह असभ्य व्यवहार अस्वीकार्य है. इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.’

कौन हैं अनूप नौटियाल?

बता दें अनूप नौटियाल उत्तराखंड के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा वह पर्यावरण जैसे मुद्दे पर सक्रिय रूप से काम करते हैं. अनूप नौटियाल SDC (Social developement for communities foundation) के संस्थापक भी हैं. जो उत्तराखंड में विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर काम करते हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button