जीवीके कम्पनी के द्वारा 108 के सफल संचालन न कर पाने पर एजेंसी बदलने पर विचार
वहीं सरकार की ओऱ से दिए गए बयान से ये साफ दिखता नजर आ रहा है कि सरकार हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करेगी चाहे इसके लिए एजेंसी बदलनी पड़े. जी हां सरकार जीवीके कम्पनी के द्वारा 108 के सफल संचालन न कर पाने पर एजेंसी बदलने पर विचार कर रही है…और इसके संकेत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दिए हैं.
सीएम और अजय भट्ट ने दिए संकेत
आपको बता दें बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सरकार ने एजेंसी बदलने के संकेत दिए थे जिसके बाद आज कर्मचारियों के सामूहिक कार्य बहिष्कार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का बयान सामने आया है. अजय भट्ट ने कहा कि 108 का सफल संचालन न कर पर एजेंसी बदली जाएगी जिसकी तैयारी चल रही है. भट्ट ने कहा कि 108 के फील्ड कर्मचारी आज से हड़ताल पर हैं…अगर हड़ताल लम्बी चली तो एजेंसी बदलना तय है.