देहरादून। प्रदेश में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। रामनगर में जहां मुख्यमंत्री हरीश के संज्ञान के बाद बाघ को मारने के निर्देश दिए गए है। तो वही अब ऋषिकेश के रायवाला में गुलदार ने युवक को निवाला बना लिया हैं। जहां गुलदार के आतंक से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। गुलदार कईं लोगों पर दिन दहाड़े हमला कर रहा हैं। रायवाला थाना क्षेत्र सत्यनारायण मंदिर के पीछे जंगल में गुलदार ने साहबनागर छिद्दरवाला निवासी रोहित क्षेत्री पुत्र भक्त बहादुर क्षेत्री को निवाला बनाया है। रोहित सोंग नदी के किनारे घूमने गया था, जिसके बाद बुधवार शाम से हैं रोहित गायब था। आज दोपहर में राजाजी पार्क के मोतीचूर रेंज के अधिकारियों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में रोहित का शव बरामद हुआ। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है बना हुआ है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि वन विभाग जानते हुए भी समस्या से बना हुआ है। और कहा कि आदमखोर गुलदार से लोगों को बचाने के लिए वन विभाग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
Sign in to your account