कोटद्वार: कोटद्वार के ग्राम खूनीबड़ निवासी प्रज्ज्वल नेगी जल्द ही गिरीश मलिक निर्देशित संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘तोड़बाज’ में नजर आएंगे। मुंबई में पृथ्वी थियेटर से जुड़े प्रज्ज्वल के लिए यह पहला मौका है, जब वह बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
प्रज्ज्वल का जन्म भले ही कोटद्वार में हुआ, लेकिन उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई। पिता हरि सिंह नेगी करीब 15 वर्ष पूर्व कोटद्वार से देहरादून शिफ्ट हो गए और वहीं पर अपना व्यवसाय करने लगे। माता सारिका नेगी ने भी देहरादून में ही पुत्री तान्या व पुत्र प्रज्ज्वल के लालन-पालन के साथ ही अपना व्यवसाय भी शुरू किया। माता-पिता ने हमेशा अपने पुत्र व पुत्री के सपनों को साकार करने पर उनकी पूरी मदद की। परिणामस्वरूप वर्ष 2011 में तान्या ‘मिस उत्तराखंड’ बनी।
बचपन से ही फिल्मी दुनिया का ख्वाब संजोए प्रज्ज्वल ने देहरादून से स्नातक करने के बाद मुंबई की राह पकड़ी व पृथ्वी थिएटर से जुड़कर अभिनय के गुर सीखे। मेहनत रंग लाई और हाल ही में वेब्स सिनेमा की फिल्म ‘तोड़बाज’ के लिए हुए ऑडिशन के दौरान प्रज्ज्वल का अभिनय सभी को भा गया और उसका फिल्म के लिए चयन हो गया। यह पहला मौका है जब प्रज्ज्वल पर्दे पर अभिनय करता नजर आएगा। इससे पूर्व, प्रज्ज्वल ने मुंबई में थिएटर में ही कुछ नाटकों में हिस्सा लिया। पिता हरी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रज्ज्वल पूरी यूनिट के साथ रूस के लिए रवाना होगा, जहां 25 मई तक फिल्म की शूटिंग चलेगी।
क्रिकेटर इमलाल के रूप में दिखेंगे प्रज्ज्वल
फिल्म ‘तोड़बाज’ में प्रज्ज्वल क्रिकेटर इमलाल की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि स्वयं युवा मानव बम है। फिल्म में संजय दत्त के साथ ही अभिनेत्री नरगिस, अभिनेता राहुल देव, राहुल मित्रा, हुमायूं शम्स खान, रॉकी रैना नजर आएंगे।