काशीपुर : कुंडा थाना क्षेत्र में एक फर्जी शिक्षक का मामला सामने आया है जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने फर्जी शिक्षक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामला उस वक्त संज्ञान में आया जब जसपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीला में पैसों की बंदरबांट का खेल चल रहा था। जिसके बाद साथी शिक्षकों ने फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे शिक्षक की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। जिसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक के दस्तावेजों की जांच करवाई गई. जिसमे शिक्षक के दस्तावेज फर्जी पाए गए।
आरोपी शिक्षक को ग्राम आलमपुरी, थाना नौगाव सादात जिला अमरोहा का निवासी
वहीं तुरंत एक्शन लेते हिए सीबीसीआईडी की मदद से एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमे शिक्षक के सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। जांच के बाद उपशिक्षा अधिकारी द्वारा कुंडा थाने में फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को ग्राम आलमपुरी, थाना नौगाव सादात जिला अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया।
कुंडा थाना एसओ सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक वरन सिंह ग्राम आलमपुरी, जिला अमरोहा का निवासी है. और वह विजेंद्र सिंह के नाम से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद कर कार्य कर रहा था। जिसके विरुद्ध धारा 420, 419, 464, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।