देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर विवेकाधीन कोष की करोड़ों रुपए अपने विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में बांटने के आरोपों पर अभी कांग्रेस सहज भी नहीं हो पाई थी कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने विधानसभा में हुई भर्तियों का नया खुलासा कर दिया है। मुन्ना सिंह चौहान ने दावा किया कि विधानसभा मे हुई भर्तियों में से 70 प्रतिशत भर्तियां विधानसभा अध्यक्ष के अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हुई है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा के लिए जीत का संकेत है कि पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष से बांटी गई रकम की जांच मुख्य सचिव को सौंपी गई है। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कैग की रिपोर्ट से भी कई विभागों में हुए भ्रष्टाचार के भाजपा के आरोपों की पुष्टि भी हुई है।