देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के बीच केंद्र की मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर एक और झटका लगा है औऱ ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर है, दरअसल ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छायी सुस्ती त्योहारी सीजन में भी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41 प्रतिशत से घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे।
एसआईएएम द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार, कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 यूनिट्स की तुलना में 33.40 फीसदी गिरकर 1,31,281 यूनिट पर आ गई है। इस दौरान दोपहिया वानों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 यूनिट की तुलना में 23.29 फीसदी कम होकर 10,43,624 यूनिट पर आ गई है। सितंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 फीसदी गिरकर 16,56,774 यूनिट पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। एसआईएएम ने रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58,419 यूनिट पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी।