Big NewsNational

बड़ी खबर : दिल्ली में मिला कोरोना वायरस का एक और मरीज, चीन समेत की थी इटली की यात्रा

Breaking uttarakhand newsधीरे-धीरे भारत में भी कोरोना का कहर देखने को मिलने लगा है। यूपी और दिल्ली में कोराना के मरीज पाए गए हैं. इस खबर से जनता में दहशत फैल गई है। लोगों ने घर के बाहर जाना कम कर दिया है और मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल शुरु कर दिया है। बड़ी खबर दिल्ली से है। उत्तराखंड में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है लेकिन उत्तराखंड में किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में बुधवार को जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मरीज ने इटली, चीन समेत तीन देशों की यात्रा की थी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मामले के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 हो गई है. विभाग ने कहा कि व्यक्ति के परिवार में 9 लोग हैं और उसकी माँ को छोड़कर किसी भी सदस्य में संक्रमण के लक्षणों का पता नहीं चला है. संक्रमित व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी का निवासी है और उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारत में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत

बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 73 हो गई है जिनमें से 3 के ठीक होने की भी खबर है. सबसे ज्यादा मामले होली पर सामने आए थे. होली के दिन 18 नए मामले सामने आए, जिनमें केरल से 8, महाराष्ट्र से 5, कर्नाटक से 4 और जम्मू कश्मीर से 1 मामला सामने आया. पुणे के एक कैब ड्राइवर में भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इस कैब ड्राइवर ने 1 मार्च को पुणे से लौटे एक ऐसे कपल को मुंबई एयर पोर्ट से पुणे छोड़ा था, जिनमें पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी. अच्छी बात ये है कि भारत में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है.

Back to top button