देहरादून से बड़ी खबर है। जी हां मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में एक 21 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. जानकारी मिली है कि युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। बुखार जुखाम जैसे लक्षणों को देखते हुए उसका सैंपल लेकर 26 मार्च को जांच के लिए लैब भेजा गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।युवक देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है। आप सभी से अपील है कि आप सभी सरकार के निर्देशों का पालन करें और घर पर ही रहें।
परिवार के अन्य चार सदस्यों का अलग रखा गया
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजीटिव युवक को उसके घर पर ही आइसोलेशन पर रखा गया है और परिवार के अन्य चार सदस्यों का अलग रखा गया है। अच्छी खबर अभी तक ये है कि अन्य सदस्यों में कोई ऐसे लक्षण नहीं हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने जारी किया नंबर
बढ़ती हुई कॉल को देखते हुए अब अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने 104 हेल्पलाइन में काउंसलर और मनो चिकित्सकों को भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सरकार अपनी क्षमता बढ़ा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके। इसके लिए ढाई हजार आइसोलेशन बेड और 636 आईसीयू बेड जैसी सुविधाएं भी तैयार कर ली गई हैं।
आप सभी घर पर ही रहें
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है ताकि लोग घरों पर रहें औऱ ऐसे किसी व्यक्ति से सम्पर्क में ना आएं जो कोरोना से पीड़ित हो। इसलिए आप सभी लोगों से सरकार की और हमारी अपील है कि आप सरकार के निर्देशों का पालन करें और खुद से समेत अपने परिवार को स्वस्थ रखें। आपके बाहर जानें से या घूमने से कोरोना के शिकार आप हो सकते हैं।