
हल्द्वानी से बड़ी खबर है। जी हां उत्तराखंड में एक और कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप मच गया है। और ये मौत कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक 45 साल के कोरोना मरीज की मौत से स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई है। बता दें कि ये प्रदेश में 7वीं मौत है। हालांकि मृतक को कई और गंभीर बिमारियां थी।
जानकारी मिली है कि चंपावत निवासी 45 साल के व्यक्ति को डायबिटीज और पेट संबंधी बिमारी थी। जिसे 25 मई को कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं आज उसकी मौत हो गई।