National : Kuno National Park में एक और चीता 'शौर्य' की मौत, अब तक 10 की गई जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kuno National Park में एक और चीता ‘शौर्य’ की मौत, अब तक 10 की गई जान

Renu Upreti
2 Min Read
Another cheetah 'Shaurya' dies in Kuno National Park
Kuno National Park

मध्य प्रदेश के Kuno National Park में नामीबिया से भारत आए एक और चीता शौर्य की मौत हो गई है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं। यह मरने वाला दसवां चीता है। अभी तक चीता शौर्य की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

Kuno National Park में आए थे 20 चीते

बताया जा रहा है कि आज 16 जनवरी की शाम लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता शौर्य की मौत हो गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनरोत्थान के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे, लेकिन अलग-अलग कारणों से अभी तक 7 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है।

7 चीता समेत 3 शावकों की मौत

अब तक Kuno National Park में 7 चीता समेत 3 शावकों की मौत हो चुकी है। कूनो नेशनल पार्क में नामिबिया और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीते लाए गए थे। इनमें से नामीबियाई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। यहां 26 मार्च 2023 को नामीबियाई मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के चलते हो गई थी। वहीं नर चीता उदय की मौत 23 अप्रैल 2023 को कार्डियो फेलियर के कारण हुई थी। फिर दक्षा की मौत 9 मई 2023 को नर चीतों के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हो गई थी। नामीबियाई मादा चीता सियाया के 4 शावकों में से एक की मौत 23 मई को, इसके बाद दो की मौत 25 मई को डिहाइड्रेशन से हो गई थी। मंगलवार 11 जुलाई 2023 को एक और साउथ अफ्रीकी चीता तेजस की मौत नामीबियाई मादा चीता नाभा के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हो गई थी। इसके बाद 2 अगस्त 2023 को भी एक और चीता की मौत हो गई थी। फिर 16 जनवरी 2024 को दसवें चीता शौर्य ने भी दम तोड़ दिया था।

Share This Article