highlightNational

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर, ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर का निधन

Breaking uttarakhand newsएंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हो रहा है। बॉलिवुड म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के बाद भोजपुरी सिनेमा के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा के निधन की खबर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 7 बजे घर पर उनका निधन हो गया था। मुंबई के मीरा रोड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

धनंजय मिश्रा भोजपुरी सिनेमा के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर थे। उन्होंने बॉलिवुड और टॉलिवुड फिल्मों के लिए भी काम किया था। मनोज तिवारी को बनाने में धनंजय की बड़ी भूमिका मानी जाती है। ‘रिंकिया के पापा’ गाना धनंजय ने ही कम्पोज किया था। भोजपुरी स्टार पवन सिंह के ज्यादातर गाने धनंजय ने ही कम्पोज किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके मुंह से अचानक खून आने लगा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने उनको श्रद्धांजलि दी है।

Back to top button