
अंकिता भंडारी प्रकरण पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर सभी दल आज सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास कूच का प्रयास किया।
CBI जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सभी विपक्षी दल
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में CBI जांच की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों के लोगों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दल सीएम आवास कूच के लिए निकले। रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस पर उत्तराखंड पुलिस का बड़ा खुलासा, VIP एंगल को लेकर कही ये बड़ी बात
विपक्ष ने की CBI जांच की मांग
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होना था। लेकिन पुलिस की ओर से हुई धक्का-मुक्की की चलते हालत बिगड़ने की संभावना बन गई। विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण केस मे नए आरोपों के बाद अब इस मामले की फिर से जांच करने की आवश्यकता है।