Big NewsDehradun

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सड़कों पर उतरे सभी विपक्षी दल, किया सीएम आवास कूच, पुलिस से हुई नोंक-झोंक

अंकिता भंडारी प्रकरण पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर सभी दल आज सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास कूच का प्रयास किया।

CBI जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सभी विपक्षी दल

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में CBI जांच की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों के लोगों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दल सीएम आवास कूच के लिए निकले। रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।

ANKITA BHANDARI CASE

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस पर उत्तराखंड पुलिस का बड़ा खुलासा, VIP एंगल को लेकर कही ये बड़ी बात

विपक्ष ने की CBI जांच की मांग

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होना था। लेकिन पुलिस की ओर से हुई धक्का-मुक्की की चलते हालत बिगड़ने की संभावना बन गई। विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण केस मे नए आरोपों के बाद अब इस मामले की फिर से जांच करने की आवश्यकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button