Animal Trailer: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है।
जिसको देखकर फंस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में आज उनका इंतज़ार खत्म हो गया है।बॉबी देओल अभिनीत एनिमल का ट्रेलर आज दोपहर एक बजे रिलीज़ किया जाएगा।
आज दोपहर ‘एनिमल’ का ट्रेलर होगा जारी
संदीप वांगा रेड्डी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘एनिमल’ का आज धमाकेदार ट्रेलर फाइनली रिलीज़ किया जा रहा है।बता दें की मुंबई में फिल्म मीडिया को बुधवार को ही ट्रेलर दिखा दिया गया है।
मुंबई के प्रिव्यू थियेटर में एनिमल के ट्रेलर के लिए फिल्म संपादक और पत्रकार शामिल थे। इनके साथ फिल्म की कास्ट रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी सबकी प्रतिक्रिया जानने के लिए मौजूद थे। ट्रेलर देखने के बाद ग्रुप फोटो भी खींची गई।
टी सीरीज के लिए फिल्म एनिमल है खास
टी सीरीज के लिए फिल्म एनिमल काफी खास है क्योंकि इस साल टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो पाई। ऐसे में फिल्म एनिमल से काफी उमीदें है। फिल्म अगर धमाकेदार निकली तो वो पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म का टीज़र देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय आदि कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे।