देहरादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर चार बार के सचिव रह चुके अनिल शर्मा उर्फ चीनी विजयश्री का कब्जा रहा। अनिल शर्मा ने राजीव शर्मा उर्फ बंटू को 286 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।
- Advertisement -
अनिल शर्मा को 1237 वोट मिले, तो बंटू को 951 वोट मिले, तीसरे स्थान पर आलोक घिल्ड़ियाल रहे। आलोक के खाते में कुल 284 वोट ही आए ।
ऑडिटर पद पर ललित भंडारी का परचम
ऑडिटर पद पर ललित भंडारी ने 1091 वोटों से जीत हासिल की, जबकि राजीव रोहिला को कुल 574 वोट ही मिले।
71 फीसदी हुआ था मतदान
बार एसोसिएशन के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हुआ था। इस बार चुनाव में करीब 71 फीसदी मतदान ही हुआ। चुनाव में 3488 अधिवक्ताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था। लेकिन, 2476 अधिवक्ताओं ने ही मतदान किया।