Big NewsDehradun

बड़ी खबर : अनिल बलूनी के ट्वीट से मची हलचल, BJP में कौन होने वाला है शामिल?

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी के ट्वीट से हलचल मच गई है। उन्होंने एक ट्टीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज एक बड़ी हस्ती भाजपा में शामिल होने जा रही है। उनको भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी में शामिल कराएंगे। उनके इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कोई कांग्रेस के बड़ा नाम भी हो सकता है, जो भाजपा में शामिल होगा। हालांकि बलूनी के ट्वीट से कुछ भी साफ नहीं हो रहा है, लेकिन ट्वीट के बाद से हलचल जरूर शुरू हो गई है। मीडिया में कई तरह की कयास लगाए जा रहे हैं।

Back to top button