देहरादून : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से खराब चल रहा है उनका लंबे समय से उपचार चल रहा है जिसके बाद से वह जनता के बीच नजर नहीं आए लेकिन आज उन्होंने अस्पताल से अपना वीडियो जारी किया और जनता को संदेश दिया है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर उनके बीच लौटेंगे और जनता के लिए काम करेंगे।
भावुक होते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि इस बीमारी के उपचार के दौरान कई लोगों ने उनसे संपर्क किया लेकिन अभी डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है जिसके बाद बहुत जल्द सब से मुलाकात करेंगे और जनता के लिए काम करने के लिए उनके बीच मौजूद होंगे।