Big News : सांसद अनिल बलूनी की सौगात, पहाड़ के अस्पतालों को दिए लाखों के उपकरण, देखिए पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद अनिल बलूनी की सौगात, पहाड़ के अस्पतालों को दिए लाखों के उपकरण, देखिए पत्र

News Editor
1 Min Read
ANIL BALUNI

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पहाड़ के लोगों के लिए एक और सौगात दी है। अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 35 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में पौड़ी के डीएम को चिट्ठी भेजी है।

अस्पतालों के लिए खोली झोली

पहाड़ के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक बार फिर से पहाड़ के लोगों के लिए अपनी सांसद निधि से लाखों के चिकित्सकीय उपकरण देिए हैं। जो उपकरण दिए जाएंगे उनमें कर्ण प्रयाग के उप जिला अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन के साथ ही ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर शामिल है। एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन के लिए 16 लाख जबकि ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर के लिए पांच लाख रुपए देने की अनुशंसा की गई है।

महिला अस्पताल को भी दी सौगात

वहीं अनिल बलूनी ने सिमली के महिला बेस अस्पताल में सी आर्म मशीन के लिए चौदह लाख रुपए देने की भी अनुशंसा की है। इस संबंध में अनिल बलूनी की ओर से एक पत्र सांसद निधि को खर्च करने के लिए नोडल अधिकारी पौड़ी के डीएम को भेजा है।

anil baluni
Share This Article