Nainitalhighlight

बाघ का आतंक : गुस्साए ग्रामीणों ने लिया फैसला, अब वनकर्मियों की निगरानी में जाएंगे बच्चे स्कूल

रामनगर में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण डर के साए में दिन काटने को मजबूर हैं। बीते गुरुवार को बाघ ने पटरानी कारगिल की एक महिला को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में उबाल है। ग्रामीणों ने बच्चों को वनकर्मियों की निगरानी में स्कूल भेजने का फैसला लिया है।

महिला कि मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश

रामनगर के ढेला के जंगल में एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया था। बाघ महिला को जंगल में डेढ़ किमी तक घसीटता हुआ ले गया। महिला का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बाघ के बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है।

वनकर्मियों की निगरानी में जाएंगे बच्चे स्कूल

ग्रामीणों ने बाघ के नहीं पकड़े जाने पर नौ दिसंबर को ढेला पयर्टन गेट को बंद करने का ऐलान किया गया। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई। इसके साथ ही फैसला लिया कि पटरानी कारगिल से ढेला इंटर कॉलेज में पढ़ने आने वाले बच्चे अब वनकर्मियों के साथ ही आएंगे और जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button