काशीपुर: काशीपुर में हुई पौड़ी निवासी पिंकी रावत की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा भड़क गया है। हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने पिंकी को इंसाफ देने की मांग की। एक दिन पहले यानि शुक्रवार को गिरिताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम पर सेल्स गर्ल पिंकी की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
पौड़ी तहसील धुमाकोट के दिगौलीखाल निवासी पिंकी रावत तीन माह से ही मनीश चावला के शोरूम पर काम कर रही थी। हत्यारे ने चाकू से पिंकी के पेट पर आठ बार वार किए। चाकू के निशान काफी बड़े और गहरे बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि हत्यारे ने पिंक का गला दबाकर एक के बाद एक आठ बार उसके पेट पर चाकू से वार किए। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या में एक ही बदमाश शामिल था या उसके साथ कोई और भी शामिल है।