highlightUdham Singh Nagar

हाथरस की घटना पर उत्तराखंड में गुस्सा, कांग्रेस नेत्री ने कहा सुरक्षित नहीं बेटियां

Breaking uttarakhand news

 

दिनेशपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बलात्कार के बाद जघन्य हत्याकांड के विरोध में योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कल देर शाम को कैंडल मार्च निकाला। दिनेशपुर स्वर्गीय चितरंजन रहा राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर के सामने स्वर्गीय पुलिन बाबू चैक में हाथरस में हुए बलात्कार के बाद हत्याकांड के विरोध में लोगों का आक्रोश देखने को मिला।

कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि यूपी सरकार में अराजकता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यूपी में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है। उन सभी राज्यों और केंद्र में सरकार पूरी तरह से फ्लाफ हो चुकी है।

सैकड़ों की तादाद में महिलाएं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत लोगों ने पुलिन बाबू चैक से सुभाष चैक चैराहा तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। ऐसे वैसी दरिंदों को समाज में जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Back to top button