कोचिंग सेंटर ले घर लौट रही थी छात्रा
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार शाम को घर लौट रही थी तभी रास्ते में अजय निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने उसका रास्ता रोका और उसका मुंह रुमाल से दबाकर बंद कर दिया. छात्रा ने बताया कि अजय ने उसे जबरन अपनी स्कूटी पर बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
छात्रा देर शाम घर लौटी तो गुमसुम अपने कमरे में चली गई. परिजनों ने बताया कि रात को उसने खाना भी नहीं खाया। गुरुवार को उसकी हालत देख परिवार वालों ने उसके कारण पूछे तो वह फफक पड़ी, उसने परिवार की आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुरुवार शाम को परिजन डोईवाला कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी.
पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छात्रा का मेडिकल कराने के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान भी दर्ज कराया जाएगा, आरोपी अजय पैसे से चालक है ओर पुलिस उसकी तलाश में रवाना कर दी गई है, साथ ही पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है।