highlightUttarkashi

उत्तरकाशी में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, मतदान बहिष्कार का भी किया ऐलान

उत्तरकाशी में अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया है।

अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

उत्तरकाशी मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर बैठी इन वर्करों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जिसको बढ़ाकर 18000 किया जाए।

मतदान का भी किया बहिष्कार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि रिटायरमेंट होने पर आंगनबाड़ी वर्करों को दो लाख रूपए दिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वो आने वाले लोकसभा चुनावों में बीएलओ के कार्य के साथ ही चुनाव बहिष्कार करेंगी।

बता दें कि चुनावों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एक अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में उनके आंदोलन होने से चुनाव पर गहरा असर पड़ सकता है। क्योंकि वोटर लिस्ट से लेकर मतदान केन्द्र तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button