एमटीवी पर प्रसारित शो सुपर फाइट लीग में अंगद
एमटीवी पर प्रसारित शो सुपर फाइट लीग में अंगद के अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। पहली फाइट में अंगद का मुकाबला दिल्ली के स्वनपिल ब्रेव से हुआ। जिसमें अंगद ने पहले ही राउंड में मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरी फाइट गुजरात के वॉरियर्स के अनुभवी खिलाड़ी प्रदीप हुड्डा से हुई। इसमें भी अंगद ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। अब फाइनल के लिए अंगद का मुकाबला 10 मार्च को होना है।
दिल्ली और मुंबई से ली मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
अंगद रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अंगद ने रुद्रप्रयाग से की है। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली। जल्द ही उनकी तैयारी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगीता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की है।