देहरादून : लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देवभूमि से चुनावी महासंग्राम की रणभेरी बजा गए। शाह ने न केवल उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा बल्कि उन्हें जीत का मंत्र भी दे गए. इसी के साथ शाह मंच से सीएम त्रिवेंद्र रावत औऱ उनकी सरकार की जी खोलकर तारीफ भी कर गए…जिससे सुन सीएम त्रिवेंद्र रावत भी बेहद खुश और जोश में दिखाए दिए. शाह ने त्रिवेंद्र सरकार की अटल आयुष्मान योजना की जमकर तारीफ की. इस दौरान प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जोश से भरा और खुश दिखाई दिया.
आपको बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों के त्रिशक्ति सम्मेलन में संबोधन किया…जिस में अमित शाह ने सीधे रुप से लोकसभा चुनाव के लिए बूथ पालक, बूथ संयोजक और बीएलओ टू में जोश भरने का काम किया…शाह का जोश भर भाषण सुन सीएम समेत प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जोश में दिखाई दिए.