वहीं आज सुबह आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निरीक्षण से आबकारी मुख्यालय में खलबलाहट मच गई। सुबह ऑफिस टाइम पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने 10 बजे आबकारी मुख्यालय में दस्तक दी। मुख्यालय का हाल देखकर आबकारी मंत्री का मूड़ उखड़ गया। अधिकारी गायब और मुलाजमि नदारद वाली हालत में मंत्री ने मुख्यालय का मुआयना किया।
हाजरी रजिस्ट्रर से लेकर होलोग्राम रजिस्ट्रर तक खंगाले गए। मंत्री जी को कुछ भी मानकों के मुताबिक नहीं मिला। लिहाजा गैरहाजिर अफसर और मुलाजिमों की गैरहाजिरी लगाई गई साथ ही मौजूद कर्मचारियों को मार्फत नदारदों को समय से आने की सख्त चेतावनी दी गई।
दरअसल एक जून से सूबे मे नई आबकारी नीति लागू होनी हैं। वहीं नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों को सीसीटीवी से जोड़ा जाना है । लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई काम मंत्री जी को नजर नहीं आया।