Big NewsDehradun

और रुलाएगा प्याज, देहरादून में 80 रुपये तक पहुंचे दाम…लोग बोले कब आएंगे अच्छे दिन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में प्याज लोगों को खूब रुला रहा है। माना जा रहा है कि प्याज की कीमतें एक सप्ताह तक लोगों को और रुलाएगा। जानकारों की मानें तो प्याज के दाम अभी एक सप्ताह तक गिरने वाले नहीं है। ऐसे में लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। मंडी में भी इन दिनों प्याज की आवक कम होने से प्याज के दाम बढ़ गए हैं। मंडी समिति के अधिकारियों के मुताबिक पहले एक दिन में 250 टन प्याज की आवक थी, लेकिन अब 100 टन ही आ रही है। जिस वजह से प्याज के दाम कम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं फुटकर में प्याज 75-80 रुपये किलो बेचा जा रहा है।

Back to top button