highlightNainital

यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में कोहराम

रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौते हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम टांडा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बमोड़ा भतरोजखान निवासी बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

अपनी बहन के यहां आए थे मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह अपनी बहन के यहां पीरूमदारा में आए हुए थे। जहां वो बृहस्पतिवार की रात ग्राम टांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की बहन हंसी देवी को दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button