देहरादून: सदी के महानायक अमिताब बच्चन अब पहाड़ी टोपी पहने नजर आएंगे। अमिताब बच्चन को केबीसी के सेट पर चमोली में कैलाश भट्ट की बनाई टोपी केबीसी में हाॅट सीट पर बैठे शिक्षक धर्मेंद्र नेगी ने भेंट की। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जैसे ही शिक्षक धमेंद्र नेगी ने टोपी भेंट की, वो उसके कायल हो गए।
धमेंद्र नेगी पौड़ी जिले के विकासखंड नैनीडांडा के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई में बतौर सहायक शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने गढ़वाली सिलेबस तैयार करने में भी पौड़ी डीएम धीराज गब्र्याल के साथ महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी। कैलाश भट्ट की बनाई टोपी देशी के नामी हस्तियों को खूब पंसद आई है। यह टोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नामी लोगों को भेंट की जा चुकी है। यह टोपी पहाड़ी टोपी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।